मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में 28 सीटों पर मतदान किया गया था. अब इन सीटों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए हैं. आकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बरकरार रह सकती है.

इंडिया टूटे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को मध्य प्रदेश में 16 से 18 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, कांग्रेस को 10 से 12 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य पार्टियों में बीएसपी को एक सीट मिलने का अनुमान हैं.

गौरतलब है कि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से 27 सीटें पहले कांग्रेस के पास थी. इन सीटों पर पिछली बार कांग्रेस को जीत मिली थी. लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बच सकती है और विधानसभा में आसानी से बहुमत हासिल हो जाएगा. बीजेपी को 28 में से 9 सीटें जीतना जरूरी है. हालांकि ये एग्जिट पोल है उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.