उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में स्थित नवनिर्मित लुलु मॉल (Lulu Mall) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. लुलु मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है. लखनऊ का यह सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि 50 हजार लोग लुलु मॉल में एक साथ शॉपिंग कर पाएंगे. यहां सैकड़ों की संख्या में नैशनल और इंटरनैशनल ब्रांड्स हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Yusuff Ali? लुलु मॉल के मालिक

नवभारत टाइम्स न्यूज़ के अनुसार, लुलु ग्रुप का ऑफिस अबू धाबी (Abu Dhabi) में है. एक भारतीय एम ए युसूफ अली (Yusuff Ali) की ही ये कंपनी है. वर्ष 1973 में यूसुफ अली अबू धाबी चले गए थे और अब यूएई (UAE) की ही नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं.

बता दें कि एम ए युसूफ अली की कुल नेटवर्थ 4.7 बिलियन डॉलर है. यूसुफ अपनी गाड़ियों के कलेक्शन के लिए बहुत फेमस हैं. ग्लोबल फ़ोर्ब्स सूचि में उनकी 589वीं रैंक के साथ इनकी नेटवर्थ कुल 4.7 बिलियन डॉलर है.

यह भी पढ़ें: Draupadi Murmu Education: जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं द्रौपदी मुर्मू

देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल मालिकमिडिल ईस्ट के सबसे अमीर बिज़नेसमैन में से एक एम ए युसूफ अली हैं. लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के गल्फ़ में सिर्फ 193 स्टोर हैं. वह देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के मालिक हैं, जो 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है. उनके पास काफी अधिक संपत्ति हैं.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के दो मंत्री नाराज, जानें क्या है पूरा मामला

लुलु ग्रुप का एक वर्ष का टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है. लुलु ग्रुप का कारोबार सबसे ज्यादा अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में फैला हुआ है. इस ग्रुप का बिज़नेस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप समेत 22 देशों में है.

यह भी पढ़ें: भारत में अब तक कुल कितने राष्ट्रपति बन चुके हैं? सभी नामों के साथ पूरी लिस्ट देखें

एक भारतीय ही हैं लुलु ग्रुप के मालिक

लुलु ग्रुप यूएई का है. लेकिन इसके मालिक एक भारतीय ही हैं. युसूफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 को हुआ था. लुलु ग्रुप के प्रबंध निदेशक और इंटरनेशनल के चेयरमैन युसूफ अली हैं. ये केरल के त्रिशूर जिले के नाट्टिका के रहने वाले हैं. उनकी की 3 बेटियां हैं और उनकी पूरी फैमिली अबू धाबी में रहती है. युसूफ अली रोजाना बिज़नेस बढ़ा रहे हैं और वह लखनऊ का लुलु मॉल का भी एक अहम हिस्सा है.