देश भारत के संविधान के अनुसार चलता है और इस देश के संवैधानिक मुखिया राष्ट्रपति होते हैं. राष्ट्रपति (President) के पास कई तरह की शक्तियां होती है, जिसमें भारतीय सशस्त्र सेना (Indian Armed Forces) की सर्वोच्च कमान राष्ट्रपति के पास होती है. राष्ट्रपति का पद विशेषाधिकारों के साथ आता है. भारत में राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च संवैधानिक पद है. इस पद को अब तक कई लोगों ने सुशोभित किया है.

यह भी पढ़ें: भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-कौन सी शक्तियां और अधिकार होते हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में स्वतंत्रता से लेकर अब तक 14 राष्ट्रपति बन चुके हैं इन 14 राष्ट्रपतियों के अलावा 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति भी हुए है, जो पदस्थ राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद बनाए गए है.

यह भी पढ़ें: भारत का अगला राष्ट्रपति कौन? कैसे गिने जाते हैं वोट, काउंटिंग प्रॉसेस समझिए

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद सबसे लंबे समय तक अपने पद पर बने रहे, जिन्होंने दो कार्यकाल संभाले. वहीं, देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल बनी थीं और देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति जाकिर हुसैन थे, जिनकी कार्यकाल के समय मौत हुई. वह सबसे कम समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे. जाकिर हुसैन के निधन के बाद वराहगिरि वेंकट गिरि, मुहम्मद हिदायतुल्लाह कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के चुनाव में जम कर हुई क्रॉस वोटिंग, 21 जुलाई को आएंगे नतीजे

भारत में अब तक बने राष्ट्रपति

1. डॉ राजेंद्र प्रसाद (1950-62)

2. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1962-67)

3. ज़ाकिर हुसैन (1967-69)

4. वराहगिरि वेंकट गिरि (1969-74)

5. फ़ख़रुद्दीन अली अहमद (1974-77)

6. नीलम संजीव रेड्डी (1977-82)

7. ज्ञानी जैल सिंह (1982-87)

8. रामास्वामी वेंकटरमण (1987-92)

9. शंकरदयाल शर्मा (1992-97)

10. के. आर. नारायणन (1997-2002)

11. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम (2002-2007)

12. प्रतिभा पाटिल (2007-2012)

13. प्रणब मुखर्जी (2012-2017)

14. राम नाथ कोविन्द (2017- से 24 जुलाई, 2022 तक )