भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए आज मतदान पूरे कर लिए गए है.  राष्ट्रपति (President) पद के लिए चुनाव आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ, हालांकि मतगणना 21 जुलाई को होने है लेकिन द्रौपदी मुर्मू ( Draupadi Murmu) की दावेदारी अभी से ही मानी जा
रही है. इसी बीच देश के कई राज्यों से क्रॉस वोटिंग की भी खबरें सामने आई.

यह भी पढ़ें: Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, जानिए एक-एक डिटेल

राष्ट्रपति के चुनाव में हुई क्रॉस
वोटिंग

जैसे ही देश भर के 4,800 से
अधिक सांसदों और विधायकों के वोट डाला, उसके बाद से ही क्रॉस वोटिंग की खबरें सामने
आने लगी. विपक्षी दलों के कुछ विधायकों ने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा
के बजाय भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट
डालने का दावा किया.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात से शरद पवार की पार्टी एनसीपी के
विधायक कंधल एस जडेजा ने दावा किया कि उन्होंने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को
वोट दिया है.

यह भी पढ़ें: कैसे होगा राष्ट्रपति चुनाव का मतदान, यूपी के MLA के मत का वैल्यू सबसे अधिक

इसी तरह ओडिशा कांग्रेस के विधायक
मोहम्मद मोकीम ने ANI से बात करते हुए कहा, मैं एक कांग्रेस विधायक हूं लेकिन मैंने एनडीए के राष्ट्रपति
पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है. यह मेरा निजी फैसला है क्योंकि
मैंने अपने दिल की सुनी है. जिसने मुझे धरती के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया और
इसलिए मैंने उन्हें वोट दिया.

यह भी पढ़ें: Presidential Election 2022: भारत का अगला राष्ट्रपति बनने के 4 सबसे बड़े दावेदार

क्रॉस वोट करने वालों में हरियाणा
कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले महीने हुए राज्यसभा चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग की थी. बिश्नोई
ने कहा, “राज्यसभा की तरह, मैंने इस चुनाव में भी अपने विवेक के अनुसार अपना वोट डाला है.”
4 बार के विधायक और 2 बार के सांसद हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए साल की शुरुआत में
नजरअंदाज किए जाने के बाद से अपनी पार्टी के साथ आमने-सामने हैं.