पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) को छोड़ने वाले नेताओं की काफी लंबी फेहरिस्त थी. कई नेता पार्टी से गुस्सा होकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. लेकिन अब ऐसे कई नेता हैं जो टीएमसी में वापसी करना चाहते हैं और उन्हें ममता बनर्जी से माफी की उम्मीद है. नेताओं का कहना है कि टीएमसी छोड़ने का उनका फैसला गलत था. बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को पूर्ण बहुमत मिली है और ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः मर्डर केस में फरार पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार किए गए

टीएमसी छोड़ बीजेपी में जाने के बाद वापसी टीएमसी में लौटने वालों में सोनाली गुहा के बाद सरला मुर्मू का नाम भी शामिल हो गया है. 22 मई को सोनाली गुहा ने कहा था कि वह ममता दीदी से माफी मांगना चाहती हैं. उन्होंने टीएमसी को छोड़ने का गलत फैसला लिया था, जिसे अब वह सुधारना चाहती हैं. सोनाली गुहा ने तो यहां तक कहा था कि वह दीदी के बिना जिंदा नहीं रह सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड की मीटिंग में 12वीं की परीक्षा के लिए क्या हैं प्रस्ताव? मनीष सिसोदिया ने बताया

वहीं, सरला मुर्मू भी टीएमसी में वापसी करना चाहती हैं. उन्होंने कहा की बीजेपी में शामिल होने की गलती को मैं सुधारना चाहती हूं.

बता दें, मुर्मू ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी क्योंकि कथित तौर पर उन्हें पार्टी ने जहां से टिकट दिया था वह उससे खुश नहीं थीं. अब उन्होंने तृणमूल में लौटने की इच्छा जाहिर की है.

बीजेपी में शामिल होने को अपनी गलती बताते हुए मुर्मू ने कहा कि वह चाहती हैं कि ममता बनर्जी उन्हें माफ कर दें. मुर्मू ने माल्दा में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि वह मुझे स्वीकार कर लेती हैं तो मैं उनके साथ रहूंगी और पार्टी के लिए खूब मेहनत करूंगी.’’

यह भी पढ़ेंः कलेक्टर रणवीर शर्मा: कभी घूस लेते पकड़े गए थे, अब युवक को सरेआम मारा थप्पड़

मुर्मू को माल्दा के हबीबपुर से टिकट दिया गया था लेकिन पार्टी के सूत्रों के मुताबिक वह माल्दा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती थीं.

उन्होंने कहा,‘‘मुझसे गलती हुई है और मैं चाहती हूं कि दीदी मुझे माफ कर दें.’’

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने शनिवार को बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी थी.

यह भी पढ़ेंः अपने बच्चों को कराएं इन 5 चीजों का सेवन, दिमाग होगा तेज

यह भी पढ़ेंः White fungus symptoms in hindi: व्हाइट फंगस के क्या लक्षण हैं?

यह भी पढ़ेंः क्या है चक्रवात यास? जानें इसके बारे में