दिल्ली पुलिस ने बताया कि मर्डर केस में वांछित दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल सेल के नीरज ठाकुर ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार को स्पेशल सेल की एक टीम ने गिरफ्तार किया है.

सुशील कुमार और अजय को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम में इंस्पेक्टर शिवकुमार, इंस्पेक्टर कर्मबीर थे और इसका नेतृत्व ACP अट्टार सिंह ने किया. 

छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में 23 वर्षीय सागर राणा की मौत के सिलसिले में फरार चल रहे सुशील कुमार के बारे में मिली ताजा जानकारी के अनुसार वह पंजाब के बठिंडा में थे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: ये अपनी गाड़ी पर कलेक्टर लिखवाकर खुद को ‘जनरल डायर’ समझने वाला कौन है?

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने सुशील को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये.

ये भी पढ़ेंः Cyclone Yaas: दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रद्द किए एक दर्जन ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट