Kumar Vishwas Education: भारत में एक से बढ़कर एक कवि हैं लेकिन हिंदी कवियों में सबसे बड़ा नाम कुमार विश्वास का है. कुमार विश्वास 56 साल के हैं लेकिन उनकी उम्र ऐसा लगता है थम सी गई है. कुमार विश्वास भारत की कविता, शायरी, गजलें और गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं. कुमार विश्वास हाईपेड कवि हैं जो रिएलिटी शोज, टॉक शोज और स्टेज शोज में जाने की अच्छी खासी फीस लेते हैं. कुमार विश्वास के बारे में लोग और भी बातें जानना चाहते हैं जैसे उनकी पढ़ाई, परिवार, कविताएं जैसी बातें. कुमार विश्वास के बारे में आज हम आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sisters Day 2023 Importance: अगस्त के पहले संडे को क्यों मनाते हैं सिस्टर्स डे? जानें इतिहास और महत्व

कितने पढ़े-लिखे हैं कुमार विश्वास? (Kumar Vishwas Education)

10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के पिखूवा में कुमार विश्वास का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता चंद्र पाल शर्मा RSS डिग्री कॉलेज में पढ़ाते थे और मां रमा शर्मा हाउसवाइफ थीं. कुमार विश्वास अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे है. कुमार विश्वास ने मोतीलाल नेहरू रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि कुमार विश्वास शर्मा इंजीनियर बनें. उन्होंने हिंदी साहित्य में पिएचडी भी की है. इसके बाद उन्होंने साल 1994 में इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में लेक्चरर के तौर पर काम किया है. साल 2012 में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन बाद में पार्टी छोड़ दी. कुमार विश्वास ने आज तक के कुछ प्रोग्राम भी किये हैं और साथ ही वो कई स्टेज शो पर भी अपनी कविताएं सुनाते हैं. कुमार विश्वास ने कई सारी किताबें भी लिखी हैं.

कुमार विश्वास ने मंजू शर्मा से शादी की थी और उनसे उन्हें Agrata Vishwas और Kuhu Vishwas बेटियां है. कुमार विश्वास की कविताओं के हर उम्र के लोग दीवाने हैं और उनकी कविताएं हर तरह की होती हैं.इंस्टाग्राम पर कुमार विश्वास के 2.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं और ट्विटर पर भी उनकी चर्चा रहती है. कुमार विश्वास की उम्र (Kumar Vishwas Age) 57 साल के हैं लेकिन उन्हें देखकर लगता नहीं है कि उनकी इतनी उम्र है. कुमार विश्वास कई रिएलिटी शोज में आते हैं और अपनी कविताओं का जलवा बिखेरते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day Shayari in Hindi: 90’s के अंदाज में भेजें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शायरी, ताजा होंगी पुरानी यादें