पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी ही पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद बर्खास्त कर दिया है. सिंगला के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, भगवंत मान के इस एक्शन पर दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवालने कहा, पहली बार हुआ जब पार्टी ने खुद के मंत्री पर कार्रवाई की है.सीएम केजरीवाल ने कहा, अब तक सारी पार्टियों में सेटिंग होती थी. वह अपने मंत्रियों को पकड़ना तो दूर यह एक दूसरे के नेताओं के ख़िलाफ़ तक कार्रवाई तक नहीं करते थे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई पार्टी अपने खुद के मंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है. इस भ्रष्टाचार के बारे में किसी को पता नहीं था.

यह भी पढ़ें: क्या है QUAD? इसके बारे में एक-एक चीज जानिए

उन्होंने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त कर उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मामला दबा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.साथ ही केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, विपक्ष को नहीं पता कि क्या बोलना है और कैसे विरोध करना है, इसलिए वे कह रहे हैं कि 2 महीने के भीतर हमारे मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ये सभी दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, पहले दिन से ही लूट लेते हैं. भ्रष्टाचार देशद्रोहियों द्वारा किया जाता है, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के नए एलजी

केजरीवाल ने बताया, 2015 में, दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद, मैंने भी अपने खाद्य मंत्री के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी. उनके भ्रष्टाचार के आरोप कब सामने आए, किसी को पता नहीं चला. मैंने खुद कार्रवाई की. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. हम किसी को नहीं बख्शते.

यह भी पढ़ेंः RBI ने दिये हैं ऐसे संकेत, आम लोगों की जिंदगी में फिर मचेगी खलबली

बता दें, विजय सिंगला अपने अधिकारियों से कॉन्ट्रैक्ट के बदले एक प्रतिशत कमिशन के मांग कर रहे थे. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि सिंगला के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं.आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार ख़त्म करने के दावे के साथ पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरी थी. चुनाव में बड़ी जीत के बाद भगवंत मान को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था. भ्रष्टाचार विरोधी विचारधारा के तहत अब भगवंत मान ने अपनी मंत्री के खिलाफ एक्शन लिया है.