शाहीन बाग में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर के बीजेपी में शामिल होने के कुछ देर बाद ही पार्टी से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. गाजियाबाद के बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की. 

गाजियाबाद के बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने कहा, “आज कुछ युवा बीजेपी में शामिल हुए जिसमें कपिल गुर्जर भी शामिल था. उसके विवादित शाहीन बाग मामले की कोई जानकारी हमें नहीं थी. घटना की जानकारी होने पर कपिल गुर्जर का पार्टी में शामिल किया जाना तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.”

बता दें कि आज ही कुछ समय पहले कपिल गुर्जर बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होने पर गुर्जर ने कहा था, “हम बीजेपी के साथ हैं, बीजेपी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है, हिंदुत्व को आगे ले जाना चाहती है. मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं. इससे पहले मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था. मैं RSS के साथ भी जुड़ा हूं.”