मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. प्रदेश के 28 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 19 सीटों पर अपना कब्जा जमाकर बड़ी जीत हासिल की है. वहीं, इस जीत के साथ शिवराज सिंह की सरकार भी बरकरार रह गई है. इस बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को सीएम शिवराज सिंह के बंगले पर पहुंचे और उनसे मुलाकात करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी.

वहीं, मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने निवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी. मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं. प्रदेश की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए पूरे समर्पण एवं सामर्थ्य के साथ हम सब कार्य करेंगे. मध्य प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हमारा संकल्प है.’

कमलनाथ ने भी मीडिया से कहा कि उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को विश्वास दिलाया है कि कांग्रेस विपक्ष के सभी दायित्व को पूरा करेगी और विकास की ओर बढ़ने वाले प्रदेश के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.