झारखंड के दुमका जिले (Jharkhand’s Dumka district) में एक लड़की को शाहरुख नाम के शख्स ने आग के हवाले कर दिया था. अब उस लड़की की पांच दिन जिंदगी से जंग लड़ने के बाद मौत हो गई है. पुलिस ने शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया है और इसी बीच उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी के अंदर मुस्कुरा रहा है. शाहरुख के इस अपराध के पीछे का कारण एकतरफा प्यार को बताया जा रहा है. आज तक की खबर के मुताबिक, पीड़िता का नाम अंकिता सिंह है. 

PTI के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि यह घटना 23 अगस्त को दुमका शहर में हुई जब शाहरुख के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने महिला के कमरे की खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी. बता दें कि पीड़िता की उम्र महज 19 साल थी और वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी. 

यह भी पढ़ें: महिला के यौन उत्तेजक कपड़े पहनने पर नहीं बनता यौन उत्पीड़न का मामला- केरल कोर्ट

पीड़िता 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी और उसे गंभीर हालत में दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बाद में बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में रेफर कर दिया गया था. 

दुमका शहर के पुलिस थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने पीटीआई को बताया, “रविवार तड़के करीब 2.30 बजे रिम्स, रांची में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया था. उसका शव पोस्टमार्टम के बाद दुमका लाया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: पड़ोसी का कटा सिर लिए 25 KM चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स! 500 रुपये के लिए की थी हत्या

एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान के अनुसार, पीड़िता ने कहा था कि आरोपी ने करीब 10 दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन किया और उसे अपना दोस्त बनने के लिए कहा था. बयान के मुताबिक, उसने मुझे सोमवार रात करीब 8 बजे फिर से फोन किया और मुझसे कहा कि अगर मैंने उससे बात नहीं की तो वह मुझे मार डालेगा. मैंने अपने पिता को धमकी के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह मंगलवार को उस व्यक्ति के परिवार से बात करेंगे.  खाना खाकर हम सोने चले गए. मैं दूसरे कमरे में सो रही थी.”

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिलकिस बानो? 2002 गुजरात दंगों के दौरान उनके साथ क्या हुआ था

लड़की ने बयान में आगे बताया, “मंगलवार की सुबह, मुझे अपनी पीठ में दर्द की अनुभूति हुई और कुछ जलने की गंध आ रही थी. आंख खुली तो मैंने उसे भागते हुए पाया. मैं दर्द से कराहने लगी और अपने पिता के कमरे में चली गई. मेरे माता-पिता ने आग बुझाई और मुझे अस्पताल ले गए.” बुरी तरह से झुलसी पीड़िता ने अपना बयान बेहद दर्द में रहते हुए दर्ज कराया.