जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पटना से लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर मंगलवार (11 मई) को गिरफ्तार किया गया है. वह लगातार लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे थे और पुलिस उन्हें इसकी कई बार चेतावनी दी. बिहार में यह बात आग की तरह फैल गई, वहीं पप्पू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी यह बात शेयर की गई.

यह भी पढ़ें- UGC ने फाइनल ईयर को छोड़ सभी छात्रों को प्रमोट करने के दिए निर्देश, जानें क्या हैं आदेश?

यह भी पढ़ें- केरल की दिग्गज नेता गौरी अम्मा का निधन, 120 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में राहुल गांधी ने लोगों से एक-दूसरे की मदद करने के लिए की अपील

पप्पू यादव के समर्थकों की ओर एक बयान जारी हुआ है, उसमें उन्होंने बताया कि जाप नेता को अरेस्ट किया गया है लेकिन वह लॉकडाउन के नियमों को तोड़ नहीं रहे थे. इस संबंध में पटना के आईजी ने मीडिया को बताया कि पप्पू यादव को पहले भी आग्रह और आगाह किया गया था लेकिन वह भरोसा दिलाकर नियमों को तोड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का आरोप- हमने 1.34 करोड़ टीकों का आर्डर दिया था, केंद्र ने 3.5 लाख की अनुमति दी

ये भी पढ़ेंः ट्विटर पर ‘तारक मेहता’ की बबीता जी को गिरफ्तार करने की मांग क्यों हो रही है?

यह भी पढ़ें- फिल्म राधे को लेकर सलमान खान ने किया ये ऐलान, जानें क्या बोले ‘भाईजान’