केरल की सबसे उम्रदराज राजनेता गौरी अम्मा का निधन 11 मई की सुबह हो गया. वह वयोवृद्ध नेता और 1957 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ई. एम. एस. नंबूदरीपाद के नेतृत्व वाली पहली कम्युनिस्ट सरकार की सदस्य रहीं हैं. गौरी अम्मा 102 वर्ष की थीं और वह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: कम हो रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, नए केस 3.29 लाख के पार

यह भी पढ़ें- सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: ऑक्सीजन की कमी से 11 कोविड मरीजों की मौत, 5 मिनट के लिए स्थिति हुई बेकाबू

ANI के मुताबिक, केरल की पहली राजस्व मंत्री के.आर. गौरी अम्मा का 102 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में निधन हुआ.

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, गौरी अम्मा ने मंगलवार को सुबह सात बजे आईसीयू में अंतिम सांस ली. केरल की सबसे शक्तिशाली महिला नेताओं में से एक मानी जाने वाली गौरी अम्मा पहली केरल विधानसभा की एकमात्र जीवित सदस्य थीं.

बता दें, साल 1994 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से निष्कासित किए जाने के बाद गौरी अम्मा ने अपने दल जनाधिपत्य संरक्षण समिति (जेएसएस) का गठन किया, जो राज्य में कांग्रेस नीत यूडीएफ का घटक बना. उनका विवाह टी वी थॉमस से हुआ था, जो उनके कैबिनेट सहयोगी भी रहे थे. थॉमस का 1977 में निधन हो गया था.