आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के एक सरकारी रुइया अस्पताल में सोमवार की देर रात ICU के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या हो गई. इसके कारण कम से कम 11 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई और यह जानकारी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS Jagan Mohan Reddy ने दी.

यह भी पढ़ें- फिल्म राधे को लेकर सलमान खान ने किया ये ऐलान, जानें क्या बोले ‘भाईजान’

यह भी पढ़ें- WHO ने भारत में फैल रहे कोरोना के B.1.617 वैरिएंट को चिंताजनक बताया

ANI के मुताबिक, चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने बताया कि रुइया सरकार के अस्पताल तिरुपति में 11 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण हुई है. इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई.

चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन के मुताबिक, ‘ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और सब कुछ अब सामान्य हो गया है. इसकी वजह से हम अधिक मरीजों की मौत को रोक सके.’ लगभग 30 डॉक्टरों को मरीजों की देखरेख करने के लिए तुरंत आईसीयू में भेजा गया.

बता दें, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया कि घटना की विस्तृत जांच की जाए. जगन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का आरोप- हमने 1.34 करोड़ टीकों का आर्डर दिया था, केंद्र ने 3.5 लाख की अनुमति दी

ये भी पढ़ेंः ट्विटर पर ‘तारक मेहता’ की बबीता जी को गिरफ्तार करने की मांग क्यों हो रही है?