दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को दावा किया कि आप सरकार (AAP Government) ने मई में राष्ट्रीय राजधानी के लिए कोरोना वायरस टीके (Coronavirus Vaccine) की 1.34 करोड़ खुराक का विनिर्माताओं को आर्डर दिया था लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने मात्र 3.5 लाख खुराक की अनुमति दी है.

यह भी पढ़ेंः Nepal के पीएम KP Sharma Oli संसद में विश्वास मत हारे, जानें आगे क्या होगा

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने सिसोदिया ने दावा किया कि कि BJP झूठ की राजनीति कर रही है और दिल्ली सरकार पर बस 5.5 लाख खुराक का आर्डर देने का झूठा आरोप लगा रही है.

उन्होंने कहा कि अप्रैल में जब केंद्र ने तय किया कि राज्य टीका विनिर्माताओं को सीधे आर्डर दे सकते हैं तो अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर दिया.

उन्होंने दावा किया, “(लेकिन) बाद में केंद्र सरकार ने एक पत्र लिखकर हमसे कहा कि हमें मई में बस करीब साढ़े तीन लाख खुराक ही मिल सकती हैं.”

सिसोदिया ने यह कहते हुए BJP को निशाना बनाया कि जब देश में लोग मर रहे थे तब उसकी सरकार विदेश में टीके बेच रही थी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 12,651 नए मामले और 319 लोगों ने गंवाई जान

उन्होंने BJP पर कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कुंभ मेले का आयोजन करने एवं विधानसभा चुनाव कराने का आरोप लगाया . उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र को राज्य सरकारों को देने के बजाय विदेशों में टीके बेचने में अधिक रुचि है.

यह भी पढ़ेंः राहुल वोहरा की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार