सर्दियों के मौसम (Winter Season) में थोड़ी सी ठंड बढ़ते ही, हम कांपने लगते हैं. जैसे ही पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचता है हालत खराब होने लगती है. हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां का तापमान माइनस डिग्री में चला जाता है और उन्हें भारत की सबसे ठंडी जगहों में गिना जाता है. अपने इस लेख में हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे जिनकी गिनती भारत के सबसे ठंडे प्लेस में होती है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आई बड़ी खबर, IRCTC के इस धांसू ऐप से चुटकियों में हल होगी समस्या

सियाचिन ग्लेशियर

सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) उत्तरी काराकोरम रेंज में स्थित है. सियाचिन न केवल भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है बल्कि यह पूरे नॉनपोलर दुनिया में सबसे ठंडे स्थानों में आता है. इस स्थान पर दुनिया का सबसे हाई रेंज का स्नोफॉल देखा जाता है. अगर बात करें यहां के न्यूनतम तापमान की तो वो माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. इसी वजह से यह स्थान हमारे देश के सबसे ठंडे स्थानों में शामिल है. सियाचिन में गर्मियों के दौरान तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. अधिक ठंड की वजह से हमारे देश के कई जवानों की भी मृत्यु हो जाती है.

सेला पास, तवांग

सेला पास (Sela Pass) अपनी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से प्रसिद्ध है. यह शहर बौद्ध शहर तवांग को तेजपुर और गुवाहाटी से जोड़ने का कार्य करता है. गर्मियों के मौसम में यहां लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन यहां सर्दियों के मौसम में भयंकर ठंड पड़ती है. सेला पास हिमालय में 4170 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इस जगह पर अक्टूबर, नवंबर, मार्च, अप्रैल और मई के महीने में जा सकते हैं. इन महीनों में यहां ज्यादा बर्फ नहीं पड़ती और सड़कें भी खुली रहती है. सर्दियों में इस जगह का तापमान करीब -15 डिग्री तक चला जाता है.

यह भी पढ़ें: रेल के लंबे सफर को अक्सर करते हैं एंजॉय? तो जीवन में एक बार इन 5 ट्रेनों में जरूर बैठे

लेह लद्दाख

लेह (Leh) एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह स्थान अपने इतिहास और संस्कृति की वजह से भी काफी प्रसिद्ध है. गर्मियों के मौसम में यहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. अगर बात करें सर्दियों की तो यहां तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच जाता है. ठंड के दिनों में यहां इतनी अधिक मात्रा में स्नोफॉल देखा जाता है कि किसी भी व्यक्ति के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. यहां कई मठ और झीलें हैं जो लेह को देखने लायक जगहों में से एक बनाती है. लेह समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा लेह की पहाड़ियां समुद्र तल से 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.

कीलॉन्ग

कीलॉन्ग (Keylong) लेह की मुख्य सड़क पर स्थित है. यह समुद्र तल से 3340 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो विलो पेड़, जल धाराओं और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरी हुई है. सर्दियों में इस जगह का तापमान भी -2 डिग्री तक पहुंच जाता है. यह जगह मनाली, काजा और लेह जैसे कई खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट से जुड़ी हुई है.

लाचेन और थांगु घाटी

उत्तरी सिक्किम में स्थित दो सबसे ठंडी जगहों पर आप जा सकते हैं. एक है लाचेन और दूसरा है थांगु घाटी. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह दोनों घाटी 25,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का तापमान शून्य स्तर पर पहुंच जाता है. यहां पर बहुत भारी स्नोफॉल गिरती है. इसकी वजह से कई लोग तो कंप-कंपाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: तिरुपति के लिए क्या है IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज प्लान? जानें पूरी डिटेल्स यहां