इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है. IOCL ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में निकली 2980 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और डिटेल
आपको बता दें, परेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2021 तक चलेगी. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण उन्हें आवेदन करने में समस्या भी आ सकती है. इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द कर दें.
आवदेन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. इससे आवदेन करने में आसानी होगी. इस भर्ती के माध्यम से आईओसीएल द्वारा कुल 300 अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः इस राज्य में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, मुफ्त ऑनलाइन आवेदन शुरू
कैसे करें आवेदन
– उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
– होम पेज पर दिखाई दे रहे अपरेंटिस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
– मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें.
– अब अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
– मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें.
– जानकारी को दर्ज कर के सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
– आवादन पत्र को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड भी कर लें.
यह भी पढ़ेंः सरकार ने खुद बताया, सरकारी बैंकों में 41,177 पद खाली, SBI में सबसे अधिक रिक्तियां