देश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. वहीं, भारतीय रेलवे जो कोरोना की दूसरी लहर में अपनी रफ्तार को कम कर दिया था उसे फिर से रफ्तार देने के तैयार हैं. भारतीय रेवले फिर से कई स्पेशल ट्रेन को शुरू करने जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी ट्रेन निरस्त हैं. अब इन्हें 15 जून से फिर से चलाया जाएगा.

पूर्वोतर रेलवे की ये सारी ट्रेन दिल्ली और मुंबई रूट में चलाई जाएंगी. हाालंकि, पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः मात्र 5 रुपये के नोट को बेचकर आप कमा सकते हैं 30 हजार रुपये, जानें कैसे

यह भी पढ़ें- RBI ने किया NACH में बदलाव, बैंक में छुट्टी होने पर भी आएगी सैलरी

पूर्व मध्य रेलवे ने 12 जोड़ी ट्रेनों का 5 और 6 जून को बहाल करने की जानकारी साझा की है. रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वहीं होगा जो पहले थी.

यह भी पढ़ेंः Twitter को केंद्र सरकार की आखिरी चेतावनी, नियम मानें या भुगतने के लिए तैयार रहें

वहीं, दूसरी ओर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ने के साथ मिली छूट, मेट्रो-बाजार, ऑफिस समेत जानें क्या खुला