भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर 2.50 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन खुराकें लगाने का रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे विश्व इतिहास का एक सुनहरा अध्याय बताया है. 

Co-WIN पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार को लगाई गई खुराकों की कुल संख्या मध्यरात्रि (रात 12 बजे) में 79.33 करोड़ को पार कर गई थी. 

बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित कई लोगों ने कहा कि भारत ने दैनिक COVID-19 वैक्सीन खुराक देने में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, सर्वाधिक दैनिक खुराक लगाने का विश्व रिकॉर्ड पहले चीन के नाम था, जिसमें उसने जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए थे.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, “बधाई हो इंडिया! नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है. 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है. आज का दिन हेल्थकर्मियों के नाम रहा.”

उपलब्धि की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “हर भारतीय को आज के रिकॉर्ड टीकाकरण संख्या पर गर्व होगा. मैं अपने डॉक्टरों, इनोवेटर्स, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों और सभी अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स की सराहना करता हूं जिन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. आइए हम COVID-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें.”

नीति आयोग के सीईओ कांत ने एक ट्वीट में कहा, “शानदार! भारत ने एक दिन में 2.1+ करोड़ टीके लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. किसी भी देश द्वारा एक दिन में सर्वाधिक COVID-19 टीकाकरण. भारत ने चीन को हराया जिसने दिन में 2+ करोड़ टीके लगाए. शानदार उपलब्धि!”

वडनगर : वो घर और टी स्टॉल जो आज भी मुसाफिरों को पीएम मोदी के बचपन से मिलाता है

कर्नाटक ने 26.9 लाख से अधिक खुराकें लगाई, इसके बाद बिहार में 26.6 लाख से अधिक खुराकें लगीं, उत्तर प्रदेश में 24.8 लाख से अधिक खुराक, मध्य प्रदेश में 23.7 लाख से अधिक खुराक और गुजरात में 20.4 लाख से अधिक खुराकें लगाई गई हैं.

सरकार ने कहा कि भारत ने अब तक दी गई वैक्सीन की कुल खुराक में यूरोप को पीछे छोड़ दिया है. शुक्रवार को सरकार ने कहा, शुक्रवार को देश में प्रति घंटे 17 लाख खुराक, प्रति मिनट 28,000 खुराक और प्रति सेकंड 466 खुराक दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत को 10 करोड़ के टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे. 

मंत्रालय ने कहा कि देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने में 20 दिन लगे. इसमें कहा गया है कि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 दिन और लगे और 7 सितंबर को 60 करोड़ से 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे.

प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 13 सितंबर को 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट से अपने जीवन का पहला चुनाव क्यों लड़ा?