गुजरात (Gujarat) के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghavi) ने शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022 को ऐलान किया कि राज्य की ट्रैफिक पुलिस (Gujarat Traffic Police) 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि आप यातायात के नियमों का पालन ही न करें, लेकिन यदि आप गलती करते हैं तो आपसे कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: FATF ने पाकिस्तान को किया ग्रे लिस्ट से बाहर, इसे ब्लैक लिस्ट में डाला

आपको मालूम हो कि 24 अक्टूबर 2022 को देशभर में दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा जैसे तमाम त्योहार मनाए जाएंगे. इस दौरान लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं, अपने दोस्तों को मिठाईया देते हैं, कई लोग घूमने भी जाते हैं. ऐसे में गुजरात सरकार का लोगों का चालान न काटने का फैसला यकीनन काफी लोगों को बहुत पसंद आएगा. हालांकि गृहमंत्री की तरफ से ये भी कहा गया है कि लोगों को यातायात नियमों का पालन जरूर करना है, लेकिन अगर उनसे गलती हो जाती है तो उनका ट्रैफिक पुलिस चालान नहीं काटेगी.

यह भी पढ़ें: सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा, खास अंदाज से छा गए PM Modi, देखें तस्वीरें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर्ष सांघवी का पूरा नाम हर्ष रमेश कुमार सांघवी है. वह गुजरात के बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक है. हर्ष ने साल 2017 में गुजरात की मजुरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने इस मुकाबले में जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Cyclone Alert: दिवाली पर इन-इन जगहों पर बारिश के आसार, तूफान का भी है खतरा!

साल 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. उन्हें पिछले चुनाव के मुकाबले 16 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने 182 में से 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले 16 सीटों का फायदा प्राप्त हुआ था.