प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दर्शन करने केदारनाथ (PM In Kedarnath) पहुंचे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) अबकी छठवीं बार बाबा केदार के द्वार पहुंचे हैं. जहां पर पीएम मोदी का तीर्थपुरोहितों ने काफी शानदार स्वागत किया है. इसके बाद एसपीजी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे, बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया. इस दौरान सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा बांधे पीएम मोदी की पारंपरिक वेशभूषा ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? घर-गाड़ी है या नहीं, कैश कितना है 

आपको बता दें कि पीएम मोदी जब भी केदारनाथ धाम आते हैं, तो उनका परिधान खास ही हाेता है. वहीं उनका खास अंदाज भी लोगों को खूब भाता है. जानकारों की मानें, तो पीएम मोदी ने जो पोशाक पहन रखी है. उसे हिमाचल और जौनसार का खास परिधान चोला डोरा कहा जाता है. बताया जा रहा है कि ये पोशाक उन्हें हिमाचल की एक महिला के द्वारा तोहफे में दी गयी थी. इस पर हाथ से कारीगरी की गई है. पीएम मोदी ने तोहफा देने वाली महिला से वादा भी किया था कि जब वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो उनकी इस ड्रेस को जरूर पहनेंगे. बता दें इससे पहले भी तीन बार पीएम मोदी जब केदारनाथ पहुंचे थे, उस दौरान भी उनके पहनावे ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जुड़े ये 10 सवाल Google पर लोग अक्सर करते हैं सर्च, जानें 

साल 2019 में जब पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे, उस वक्त भी उनकी वेशभूषा लोगों के लिए चर्चा का विषय रही थी. उस दौरान पीएम मोदी ने हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा पहने था, कमर पर लाल साफा बांधे था और हाथ में छड़ी भी ले रखी थी. उनकी वह पोशाक उत्तराखंड के जौनसार बावर के विशेषज्ञ दर्जी रण सिंह ने के द्वारा तैयार की गई थी.

यह भी पढ़ें: 71 साल के हुए PM नरेंद्र मोदी, वो साल जो उनके लिए खास रहे…

वहीं इससे पहले पीएम जब 2017 में केदारनाथ आए थे, तो उन्होंने शानदार ओवरकोट पहन रखा था. उस समय उनके ओवरकोट की कीमत काफी चर्चा का विषय रही थी. दरअसल, उस दौरान सामने आया था कि पीएम मोदी के ओवर कोट की कीमत 1200 डॉलर थी. यानी भारतीय मुद्रा में तकरीबन 80 से 84 हजार रुपए. जिसे जानकर लोग काफी हैरान थे.