बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में एक सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फैंस और बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें आज भी जिंदा रखा है. 21 जनवरी को सुशांत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी है और इस खास मौके पर उनकी बहन की फैंस से अपील है कि सभी जनवरी के महीने ‘सुशांत के महीने’ के तौर पर याद रखें. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुशांत के फैंस ने अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दी है ये दिखाय गया है. ये वीडियो आपको इमोशनल कर सकता है.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल की तस्वीर पर भड़की फैन, बोलीं- ऐसी फोटो मत डालो, हम जानते हैं आप शादीशुदा हो

सुशांत सिंह राजपूत का इमोशनल वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल,मेरी आत्मा,मेरी दुनिया, मेरा सबसे अच्छा दोस्त और मेरा सबकुछ. चलो सोशल मीडिया को पीला करते हैं सुशांत की याद में.’ इसके साथ ही श्वेता सिंह ने जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत का हैशटैग भी दिया है.

वीडियो में आपदेख सकते हैं लिखा है कि हम न्याय के लिए लड़ेंगे और हम सवाल पूछते रहेंगे. सुशांत की तस्वीर के साथ उनके फैंस जो उनके न्याय के लिए खड़े हैं वे अपील करते हुए नजर आए. इस वीडियो के बैकग्राउंड में सुशांत की ही फिल्म केदारनाथ का पॉपुलर गाना ‘नमो-नमो’ चल रहा है. श्वेता के इस वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं और फैंस जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इरफान खान की इन फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, देखें एक्टर की बेस्ट मूवीज लिस्ट

बता दें, 7 जनवरी, 1986 को सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. इसके बाद उन्हें एमएस धोनी, काई पो चे, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. 14 जून, 2020 को सुशांत का शव उनके फ्लैट में मिला, पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या थी लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार वाले इसे सुसाइड नहीं मानते हैं. सोशल मीडिया पर भी सुशांत के न्याय के लिए अक्सर कैंपेन चलते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Video: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने कहा सॉरी, महिला के बालों पर थूकने के मामले में केस दर्ज