बॉलीवुड एक्टर इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वे हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहने वाले हैं. 7 जनवरी, 1967 को जयपुर में जन्में इरफान खान एक पठान परिवार से थे और उनके पिता टायर का व्यापार करते थे. शुरू से उनकी रुचि एक्टिंग में थी. उन्होंने NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से एक्टिंग सीखी और टीवी शोज में काम करने लगे. काफी मेहनत के बाद उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे.

यह भी पढ़ें: Video: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने कहा सॉरी, महिला के बालों पर थूकने के मामले में केस दर्ज

इरफान खान ने अपने करियर में बॉलीवुड और हॉलीवुड को मिलाकर लगभग 80 फिल्मों में काम किया है लेकिन कुछ फिल्में यादगार बन गईं.  न्यू यॉर्क, बिल्लू, हैदर, गुंडे, साहेब बीवी और गैंगस्टर, करीब करीब सिंगल, 7 खून माफ, थैंक्यू, लाइफ इन अ मेट्रो, लाइफ इन अ पाई, जुरासिक पार्क, स्पाइडर मैन, द एक्सपोज, जज्बा, रोग, कसूर जैसी कई फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है.

द लंच बॉक्स: एक्टर इरफान खान और निमरत कौर के लाजवाब अभिनय से सजी इस फिल्म द लंच बॉक्स (2013) बहुत ही खूबसूरत लव स्टोरी है. इस फिल्म का निर्देशन रितेश बत्रा ने किया था और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था.

अंग्रेजी मीडियम: साल 2020 में आई इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम ने खूब सुर्खियां बटोरी. बीमारी के दौरान और बीमारी से ठीक होकर इरफान खान ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की और फिल्म ने कमाल कर दिया. फिल्म में इरफान खान के अलावा राधिका मैदान और दीपक डोबरियाल भी मुख्य किरदार में थे. फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया ने किया था.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास 5 या 10 रुपये के ऐसे सिक्के हैं तो आप हो सकते हैं मालामाल, जानें कैसे?

पीकू: सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म पीकू इरफान खान की सुपरहिट फिल्मों में एक है. फिल्म में दीपिका पादुकोण,अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदारों में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

पान सिंह तोमर: साल 2010 में आई फिल्म पान सिंह तोमर का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया था. फिल्म सच्चे जीवन पर आधारित थी और इसमें इरफान खान ने पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था जो भारतीय सैनिक थे और उन्होंने एक रेस जीती थी. उनकी टक्कर का कोई नहीं था और उन्होंने अपना जीवन दमदार तरीके से जिया. फिल्म में माही गिल और विपिन शर्मा भी मुख्य किरदारों में एक थे.

मदारी: साल 2016 में निशिकांत कमात के निर्देशन में बनी फिल्म मदारी में भी इरफान खान के अभिनय का डंका बजा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

बता दें, 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान का निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान खान लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और इससे वे बखूबी लड़े. इरफान खान अपने पीछे दो बेटे और पत्नी सुतापा सिकदर छोड़ गए जिन्होंने आज इरफान खान के बर्थ एनिवरसरी पर उन्हें याद किया.

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों के लिए बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से NEET-PG काउंसलिंग का रास्‍ता साफ हुआ