Himachal Pradesh Cabinet Expansion News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में 8 जनवरी को सुक्खू सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हो गया है. शिमला में राजभवन में सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले सोलन से सबसे पुराने विधायक धनी राम शांडिल्य ने शपथ ली. 

यह भी पढ़ें: Bhupendra Patel New Cabinet List: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्री कौन?

इन विधायकों 7 ने ली शपथ

1. जगत सिंह नेगी

2. चंद्र कुमार

3. हर्षवर्धन चौहान

4. रोहित ठाकुर

5. विक्रमादित्य सिंह

6. धनीराम शांडिल

7. अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों की जरूरत होती है. कांग्रेस ने यहां 40 सीटों पर जीत दर्ज की है.

कांग्रेस पार्टी ने 68 विधानसभा सीटों में से हमीरपुर, सोलन ओर ऊना से चार-चार,सिरमौर में तीन, कुल्लू ओर चंबा में दो-दो और मंडी, लाहौल, किन्नौर, बिलासपुर और स्पीति जिलों में एक-एक सीट समेत 40 सीटों पर जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी केवल 25 सीटें ही जीत पाई और आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी. 

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष के लिए JP Nadda का है फिर कोई चांस? जानें रेस में कौन-कौन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उनके साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को बनाया गया था. इसके बाद कांग्रेस सरकार लगभग एक महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. 

यह भी पढ़ें: संदीप सिंह की उम्र, वाइफ, हॉकी से लेकर राजनीतिक सफर तक सब जानें

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले कैबिनेट विस्तार के लिए मंत्रियों की लिस्ट आलाकमान को सौंप दी थी. इसके बाद राज्य में कैबिनेट विस्तार के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दे दी थी.