हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आई एक टेंपो पर सवाल 9 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खबरों के मुताबिक, किन्नौर जिले में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टाने गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाडी़ चपेट में आई है. गाड़ी पर पत्थर गिरने से 8 लोगों की मौत तुरंत हो गई जबकि 1 आदमी अस्पताल ले जाते समय मर गया. खबरें रविवार दोपहर 1.30 के करीब बताया जा रहा है, ये हादसा सांगला-छितकुल रोड के पास हुआ है.

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश: किन्नौर में हुआ बड़ा हादसा, टेंपो ट्रैवलर पर चट्टाने गिरने से 9 की मौत

एक आदमी ने अपने घर से यह वीडियो बनाया है जिसमें आप चट्टानों के टूटने का नजारा आसानी से देख सकते हैं. यह नजारा हैरान करने वाला है और डराने वाला भी है. इस वीडियो से पता चल रहा है कि असल में हादसा कितना बड़ा और भयावह हुआ है.

घटनास्थल पर चीख पुकार सुनते ही लोग इकट्ठा हो गए. प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत ही लोग पुलिस के साथ रेस्क्यू में जुट गए. भूस्खलन होने से गांव के लिए बास्पा नदी पर बना यह करोडो़ं का पुल टूट गया और इससे गांव का संपर्क भी देश से कट गया है. जानकारी के मुताबिक पहाड़ से भूस्खलन सहित चट्टानें गिरने से कई वाहन भी डैमेज से हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics: मैरीकॉम का जबरदस्त आगाज, गार्सिया को पस्त कर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची