हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 25 जुलाई की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के सांगला-छितकुल रोड पर भूस्खलन के बाद चट्टाने गिरने लगी जो टेंपो ट्रैवलर वाहन पर गिरीं. इस हादसे में अभी तक 9 लोगों के मरने की खबर सामने आई है, जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए हैं. खबरें रविवार दोपहर 1.30 के करीब बताया जा रहा है, ये हादसा सांगला-छितकुल रोड के पास हुआ है.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics: मैरीकॉम का जबरदस्त आगाज, गार्सिया को पस्त कर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

रविवार की दोपहर 1.30 पर हुए इस हादसे में की चपेट में सांगला की तरफ जा रहे टेंपो ट्रैवलर (एचआर 55 एसी 9003) भी आया है. इसमें 11 लोग सवार थे, इनमें से 9 की मौत हो गई. 

बता दें, इस घटना में मारे गए यात्रियों की अभी पहचान नहीं हुई है और ये सभी लोग अलग-अलग जगहों से हैं. 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल ले जाते हुए हुई. हादसे में एक स्थानीय व्यक्ति भी घायल हो गया. चट्टानें गिरने के चलते और भी वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ेंः Fact Check: रेसलर प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं जीता है गोल्ड