Who was Ramesh Agarwal: देशभर में OYO कंपनी ने खूब सुर्खियां बटोरी है. बहुत ही छोटे लेवल से इस बिजनेस को शुरू करने वाले रितेश अग्रवाल (OYO Rooms Founder Ritesh Agarwal) ने बहुत ही कम उम्र में अपनी पहचान बनाई है. रितेश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही शादी की लेकिन अब उनके घर से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन 10 मार्च की दोपहर में एक बुरे हादसे के बाद मौत हो गई. चलिए आपको बताते हैं रमेश अग्रवाल से जुड़ी कुछ बातें.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ज्योतिका दिलैक? जानें उनके बारे में सबकुछ
कौन थे रमेश अग्रवाल? (Who was Ramesh Agarwal)
रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की गुरुग्राम में मौत हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो DLF में 23वीं मंजिल से नीचे गिर गए जिसके कारण उनका निधन हुआ है. खबर के मुताबिक, वह अपने घर की बालकनी पर थे जिसके कारण उनका निधन है और घरवाले घर पर थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच शुरू हो गई. 7 मार्च को रितेश अग्रवाल की शादी गीतांशा सूद के साथ धूमधाम से हुई. गुरुवार को दिल्ली के 5 स्टार होटल में उनकी शादी का रिसेप्शन हुआ जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटीज सामिल हुए. जानकारी के मुताबिक, रितेश की शादी में रमेश अग्रवाल काफी खुश थे और खूब नाचे भी थे लेकिन दो दिन बाद ही उनका निधन बहुत दुखद है.
कौन हैं रितेश अग्रवाल? (Who is Ritesh Agarwal)
View this post on Instagram
29 वर्षीय रितेश अग्रवाल ने 25 साल की उम्र में OYO कंपनी खोली थी जिसके वो CEO हैं. रितेश अग्रवाल ने दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. ओडिशा के मारवाड़ी परिवार में जन्में रितेश अग्रवाल के पिता प्राइवेट जॉब करते थे और उन्होंने अपने बेटे को सफलता के कई मंत्र सिखाए थे. साल 2020 में रितेश 7 हजार करोड़ के मालिक हो चुके थे और फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें 30 Under 30 की लिस्ट में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15 की पॉपुलर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कब करेंगे शादी?