Guru Purnima Quotes for Teacher: ग्रीष्म संक्रांति के बाद आषाढ़ (जुलाई-अगस्त) में पहली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है. यह पवित्र दिन शिव – आदियोगी या पहले योगी – के योग विज्ञान के उनके पहले शिष्यों, सप्तऋषियों, सात बुद्धिमान पुरुषों तक पहली बार पहुंचने का प्रतिनिधित्व करता है. यह ज्ञान दुनिया भर में सप्तऋषियों द्वारा प्रसारित किया जाता है और आज भी पृथ्वी पर कोई भी दिव्य चक्र ज्ञान की रीढ़ आदियोगी से लिया गया है. संस्कृत में, “गुरु” शब्द का अनुवाद “रहस्यों के संवाहक” के रूप में किया जाता है. यह हिंदू संस्कृति में मानव विकास और मोक्ष के दिव्य और बौद्धिक शिक्षकों को समर्पित एक दार्शनिक अभ्यास है, जिनकी कर्म योग पर आधारित मौद्रिक अपेक्षा बहुत कम या कोई नहीं है. इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा क्यों मनाया जाता है? जानिए इसके आध्यात्मिक महत्व

Guru Purnima Quotes for Teacher

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2023: गुरू पूर्णिमा पर क्या करें क्या नहीं? यहां जानें इस दिन से जुड़ी सारी बातें

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)