आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 51वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 178 रन का लक्ष्य दिया. हालांकि, गुजरात इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका. 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर गुजरात 172 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई. गुजरात की ये लगातार दूसरी हार हुई है और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से एक बार फिर चूक गया. मुंबई ने सीजन में दूसरा मैच जीता है. मुंबई ने मैच जीतने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी.

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma in IPL 2022: लगता है रोहित का ‘जादू’ अपने ग्रह लौट गया!

गुजरात की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे रिद्धिमान और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. रिद्धिमान ने 40 गेंद में 55 रन और शुभमन गिल ने 36 गेंद में 52 रन की पारी खेली. हालांकि, इसके बाद विकेट थोड़ी तेजी से गिरे. कप्तान हार्दिक पांड्या 24 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. वहीं साई सुदर्शन 14 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मैच को जीताने की पूरी कोशिश की. मिलर ने नाबाद 19 रन बनाए वहीं तेवतिया 3 रन पर रनआउट हो गए. वहीं राशिद खान आखिर में एक रन बनाए. लेकिन 5 रन से मैच हार गई. आखिरी ओवर का मैच काफी रोमांचक था.

यह भी पढ़ेंः किसी मॉडल से कम नहीं है ऋषभ पंत की बहन साक्षी, देखें उनकी लेटेस्ट फोटो

मुंबई की ओर से अच्छी और तेज शरुआत की गई. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा मैच में लय में दिखे और 28 गेंद में 43 रन की पारी खेली. वहीं, एक बार फिर वह अपना अर्धशतक पूरा करने में चूक गए. वहीं, इशान किशन ने भी 29 गेंद में 45 रन की पारी खेली. दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन इसके बाद विकेट की तेजी से गिरे. सूर्यकुमार यादव 13 रन की पारी खेली. वहीं, पोलार्ड 4 रन बनाकर आउट हो गए.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में MS Dhoni की तरह मैच खत्म कर रहे ये धाकड़ खिलाड़ी, देखें लिस्ट

तिलक वर्मा और टिम डेविड ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन तिलक वर्मा 21 रन पर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. वहीं, इसके बाद डेनियल सैम्स गोल्डन डक हुए. आखिर तक टिम डेविड ने 21 गेद में नाबाद 44 रन बनाकर मुंबई का स्कोर 177 तक पहुंचा दिया.

गुजरात की ओर से राशिद खान ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट लिये. उन्होंने रोहित शर्मा और पोलार्ड का महत्वपूर्ण विकेट लिया. वहीं, जोसेप, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रदीप सांगवान को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के खलील ने SRH के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि