आईपीएल 2022 का 50वां मैच दिल्ल कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच काफी रोमांचक रहा. दिल्ली की ओर से शानदार बल्लेबाजी के बाद हैदराबाद को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. वहीं, गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीन विकेट चटकाये वहीं, शर्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट लिये. लेकिन खलील अहमद के लिए ये तीन विकेट काफी खास रहे और ये मैच उनके लिए यादगार बन गया.

यह भी पढ़ेंः किसी मॉडल से कम नहीं है ऋषभ पंत की बहन साक्षी, देखें उनकी लेटेस्ट फोटो

दरअसल, खलील अहम ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 3 विकेट चटकाये. उन्होंने अपने टी20 करियर के 100 विकेट पूरे किए. उन्होंने ये उपलब्धि हैदराबाद के बल्लेबाज एडेन मार्करम को आउट करके हासिल किया. ये विकेट मैच के लिए काफी अहम था. इस विकेट ने ही दिल्ली के जीत का रास्ता साफ कर दिया. बता दें, मार्कराम आतिशी पारी खेल रहे थे और 25 गेंदों में उन्होंने 42 रन बना चुके थे.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में MS Dhoni की तरह मैच खत्म कर रहे ये धाकड़ खिलाड़ी, देखें लिस्ट

खलील ने मैच की शुरुआत में ही ओपनर अभिषक शर्मा को 7 रन पर पवेलियन लौटा दिया था. वही, मार्कराम के बाद उन्होंने शेन अबोट को भी 7 रन पर ही वापस पवेलियन भेज दिया. दिल्ली की अच्छी गेंदबाजी ने हैदराबाद को 186 पर ही रोक दिया.

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने छुई 157 KMPH की रफ्तार, जानें किस भारतीय के नाम सबसे तेज गेंद का RECORD

बता दें, इस मैच में डेविड वार्नर ने आतिशी पारी खेली उन्होंने 92 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ओपनिंग से लेकर आखिरी तक बल्लेबाजी की. उनके साथ रोवमैन पावेल ने भी 67 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही दिल्ली की स्कोर 207 रन तक पहुंच गई. लेकिन हैदराबाद इस स्कोर को पूरा नहीं कर सकी. हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली.

इस मैच में दिल्ली ने जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई. दिल्ली ने अब तक 10 मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: Rishabh Pant हैट्रिक छक्के और बाउंड्री के बाद कैसे श्रेयस की गेंद में फंस गए