UPSRTC notification; उत्तर प्रदेश में भारी कोहरे के चलते अब सरकारी बसें रात में 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने मंगलवार 20 दिसंबर को जानकारी दी कि बढ़ते कोहरे से संबंधित दुर्घटनाओं के कारण उत्तर प्रदेश सरकार की बसें रात में नहीं चलेंगी. उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी एक महीने के लिए बंद कर दी है. 

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

पुलिस ने 20 दिसंबर को बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के बीच अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है और 39 अन्य घायल हुए हैं. 

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दयाशंकर सिंह ने कहा, “घने कोहरे और बढ़ते हादसों के कारण सरकार ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों का रात में परिचालन बंद कर दिया है. इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया गया है.”

यह भी पढ़ें: ये है देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन, नाम को पढ़कर आ जाएगा चक्कर

हालांकि, उन्होंने बसों के नए समय के बारे में विस्तार से नहीं बताया. लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया है कि दो दिन और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: PPF अकाउंट के साथ Aadhaar लिंक है या नहीं चेक कर लें वरना होगी मुसीबत

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारीयों ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी क्षेत्रीय अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि कोहरे के कारण बसें हादसे का शिकार हो रही हैं. अधिकारी ने कहा कि बसों को रात में न चलने का निर्णय इन हादसों की रोकथाम के लिए एक जरूरी फैसला है. उन्होंने बताया कि अब रात में UPSRTC की बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Business Idea: सर्दियों के सीजन में शुरू करें ये 2 बिजनेस, कम लागत में बरसेगा ज्यादा मुनाफा

अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर रास्ते में कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस अड्डे या किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क करना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि कोहरे की वजह से अगले एक महीने तक यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रात्रि सेवाओं के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन नहीं किया जाएगा. बता दें कि कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हादसे हो चुके हैं. इसको देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन के लेट होन पर यात्री नहीं होंगे परेशान, रेलवे फ्री में देगा ये खास सुविधा