सरकार की स्मॉल सेविंग योजना में एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) काफी मशहूर है. नौकरी पेशा वाले लोगों से लेकर आम लोग इस योजना में अपना निवेश करते हैं. क्योंकि ये निवेश सबसे सुरक्षित है और ये योजाना लंबी अवधि का सबसे अच्छी योजना है. इससे आपका भविष्य सुरक्षित हो सकता है. PPF में निवेश करने के लिए सरकार भी प्रोत्साहित करती है. PPF में कई तरह की सुविधाएं भी प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ेंः Mutual Fund का रिस्क छोड़िये PPF में ही है करोड़पति बनने का आसान और सुरक्षित तरीका

पीपीएफ अकाउंट के जरिए टैक्स में छूट मिलती है. जरूरत पड़ने पर आप पीपीएफ से लोन निकाल सकते हैं. या फिर आम इमरजेंसी में आप इससे निश्चित समय के बाद पैसे विड्रॉल भी कर सकते हैं.

आपको बता दें, पीपीएफ अकाउंट कम से कम 500 रुपये से शुरू होता है यानी आप इसमें सालाना 500 रुपये तक डाल सकते हैं. वहीं, इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये डाल सकते हैं. यानी आप 1.5 लाख रुपये से अधिक सालाना निवेश इसमें नहीं कर सकते हैं. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. हालांकि, हर तिमाही सरकार इसके ब्याज की समीक्षा करती है और ब्याज पर फैसला लेती है.

यह भी पढ़ेंः 22 साल पहले PPF पर मिलता था 12 फीसदी ब्याज आज 8 प्रतिशत से भी है कम

वहीं, आपका पीपीएफ अकाउंट है तो एक चीज आप जरूर चेक कर लें कि आपका अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं. वरना आपके लिए परेशानी हो सकती है. आपको बता दें, पीपीएफ अकाउंट का आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है. इससे कई काम आसान हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः ATM के इस्तेमाल में आप जरूर करते होंगे ये 3 गलतियां, ध्यान देंगे तो कभी नहीं पछताएंगे

PPF से आधार कैसे लिंक करें

– सबसे पहले अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें.

– अब Registration of Aadhaar Number in Internet Banking को चुनें.

– 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें.

– इसके बाद अपने PPF अकाउंट को चुनें, जिसे आप आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं.

– इसके बाद Inquiry पर क्लिक करें और चेक करें कि आपका आधार कार्ड पीपीएफ अकाउंट से लिंक हुआ है या नहीं.