आज के समय में लोगों को पैसे बनाने की जल्दी है. इस वजह से कुछ लोग सुरक्षित और रिस्क वाले विकल्पों का चयन करते हैं. एक बड़ी आबादी शेयर मार्केट (Share Market) और म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसे लगा रहे हैं. हालांकि, उन्हें पता है कि, इसका बाजार रिस्क (Market Risk) पर है लेकिन फिर भी जल्दी पैसे बनाने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें, कुछ ऐसे भी सुरक्षित योजनाएं है जिसमें आप इनवेस्टमेंट (Investment) कर करोड़पति बन सकते हैं. हां ऐसा कह सकते हैं इसके लिए थोड़ा टाइम देना होगा लेकिन ये सुरक्षित है और इसमें पैसे डूबने का कोई रिस्क नहीं होता है.
यह भी पढ़ेंः PPF-SSY से लेकर इन स्मॉल सेविंग योजनाओं पर सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
ये स्कीम सरकारी है इसलिए पूरी तरह सुरक्षित है. आप इस सरकारी सुरक्षित स्कीम में थोड़ा-थोड़ा पैसा जमाकर करोड़पति बन सकते हैं. ऐसे ही एक स्कीम का नाम है पब्लिक पोविडेंट फंड (PPF) जिसमें आप इनवेस्ट कर करोड़पति बन सकते हैं. PPF में आप अगर रोजाना 411 रुपये का इनवेस्टमेंट करते हैं तो सालाना ये फंड 1.5 लाख रुपये का हो जाएगा. और इसे 25 साल तक पीपीएफ में इनवेस्ट करते हैं तो ये 1.3 करोड़ रुपये का फंड बन जाएगा.
आपको बता दें, मौजूदा समय में PPF पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, सरकार इस स्कीम पर हर तिमाही समीक्षा के बाद ब्याज दरों पर फैसला लेती है. मौजूदा समय में 7.1 प्रतिशत का ब्याज दर साल 2019 से बरकरार है. हालांकि, इससे पहले ये 8 प्रतिशत तक था. वहीं, 22 साल पहले इसपर 12 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता था. अगर सरकार पीपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाती है तो आपका पैसा भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ेंः 22 साल पहले PPF पर मिलता था 12 फीसदी ब्याज आज 8 प्रतिशत से भी है कम
पीपीएफ स्कीम क्या है
What is PPF and how it works: पीपीएफ अकाउंट में लंबी अवधि के लिए इनवेस्टमेंट किया जाता है. ये 15 साल के लिए होता है यानी 15 साल इसमें इनवेस्टमेंट करने के बाद आप इसके पैसे को निकाल सकते हैं. वहीं, अगर आप चाहें तो इसे 25 साल तक आगे बढ़ा सकते हैं. इस अकाउंट में आप सालाना यानी पूरी एक वर्ष में कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं. हालांकि, की खबर समाने आ रही है कि सरकार पीपीएफ की राशि को बढ़ाकर 3 लाख कर सकता है. लेकिन इस पर अभी फैसाल नहीं लिया गया है. आप चाहें तो पीपीएफ में किस्तों में इनवेस्ट कर सकते हैं या फिर आप एक मुश्त 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. PPF अकाउंट बच्चों के नाम पर भी खोला जा सकता है. हालांकि, इसमें ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं होती है.
यह भी पढ़ेंः Investment के इन 7 अकाउंट से आपको मिल सकता है Tax में छूट के साथ बढ़िया Interest
PPF पर टैक्स छूट
आपको बता दें, पीपीएफ अकाउंट में किये गए निवेश पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है. यानी आप इनकम टैक्स भरते हैं तो आप धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट से कैसे निकालें पैसे? जानें इसका आसान तरीका
PPF से पैसे निकालने और लोन की सुविधा
पीपीएफ अकाउंट की मैच्यरिटी का समय 15 साल होता है यानी आप 15 साल बाद पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन कुछ इमरजेंसी में आप 50 प्रतिशत जमा राशि को निकाल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्त है जैसे कि, अकाउंट की अवधि 6 साल की हो. वहीं, PPF अकाउंट पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है. यानी आप इस पर लोन भी ले सकते हैं. लोन की सुविधा अकाउंट खोलने के 3 साल से लेकर 6 साल तक उपलब्ध होती है. हालांकि, पहला लोन खत्म होने पर ही दूसरे लोन का आवेदन कर सकते हैं. PF अकाउंट पर जमा राशि का 25 फीसदी ही लोन ले सकते हैं. PPF के बदले लिए लोन पर 2% ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है.लोन अधिकतम 36 महीने में चुकाना होगा.