नकद पैसे यानी Cash निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का चलन पहले के तुलना में कहीं अधिक हो गया है. एटीएम के होने से लोगों को कैश निकालने का झंझट तो दूर हो गया लेकिन कुछ मामलों में परेशानी भी बढ़ गई है. अक्सर एटीएम से पैसे निकालते वक्त ज्यादातर लोग कुछ न कुछ गलतियां जरूर करते हैं. जिससे कभी-कभी उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना होता है. उनकी लापरवाही फ्रॉड करने वालों के लिए काम आसान हो जाता है. ऐसे में आप एटीएम से पैसे निकालते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखे. जिससे आपका अकाउंट खाली होने से बच जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Mutual Fund का रिस्क छोड़िये PPF में ही है करोड़पति बनने का आसान और सुरक्षित तरीका

एटीएम के इस्तेमाल में रखे ध्यान

1. एटीएम कार्ड (ATM Card) के इस्तेमाल में सबसे पहले ध्यान रखें कि, आप कभी भी अपने एटीएम कार्ड को दूसरे के हाथों में न दें. कई बार एटीएम मशीन खराब होता है या एटीएम कार्ड से पैसे नहीं निकलते हैं तो लोग मदद लेने के लिए दूसरों का सहारा लेते हैं और अपना एटीएम कार्ड उन्हें देते हैं. कई बार तो पिन भी अपना बता देते हैं. अगर वह आदमी स्कैमर्स है तो उसके लिए आपकी ये हरकत मददगार साबित होती है और इसका खामियाजा आपको भुगतना होता है.

यह भी पढ़ेंः 22 साल पहले PPF पर मिलता था 12 फीसदी ब्याज आज 8 प्रतिशत से भी है कम

2. एटीएम का पिन सबसे अहम है. अगर ये पिन सुरक्षित नहीं है तो आपका एटीएम हमेशा रिस्क पर होता है. आप समय-समय पर अपने एटीएम के पिन को बदलें. ज्यादा समय होने के बाद आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए आप एटीएम का पिन बदलते रहें जिससे अगर किसी के पास आपका पिन होगा भी तो चेंज करने से आपका एटीएम भी सुरक्षित हो जाएगा. वहीं, एटीएम में पिन का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें. आप चेक करें कि आपका पिन कोई देख तो नहीं रहा है.एटीएम में कोई आदमी मौजूद है तो आप सतर्क हो जाएं.

यह भी पढ़ेंः Investment के इन 7 अकाउंट से आपको मिल सकता है Tax में छूट के साथ बढ़िया Interest

3. ATM कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले आप एटीएम मशीन में कार्ड डालने वाले स्लॉट को चेक करें. अगर आपको स्लॉट में कार्ड डालने में मुश्किल हो रही है तो ऐसे में आप एटीएम का इस्तेमाल मशीन में न करें. अक्सर स्कमर्स द्वारा इसमें क्लोनिंग डिवाइस लगाने के कारण होता है.