अगर आप कमाई कर रहे हैं तो आपको टैक्स भी भरना जरूरी है. इसके साथ ही आपको कुछ ऐसे इवेस्टमेंट (Investment) करना चाहिए. जिससे आपको टैक्स छूट तो मिले ही साथ ही आपका पैसा भी बढ़े. ऐसे में आपको अच्छे और सुरक्षित इनवेस्टमेंट करना चाहिए जहां आपको अच्छा ब्याज (Interest) मिलना चाहिए. सरकार द्वारा कुछ ऐसी योजना चलाई जाती है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं ये सुरक्षित तो होता ही है साथ ही इससे टैक्स में छूट भी मिलता है और आपको अच्छा ब्याज भी दिया जाता है. चलिए आपको ऐसे ही 7 अकाउंट के बारे में बताते हैं जिसमें टैक्स छूट और ब्याज दोनों मिलते हैं वह भी सुरक्षित तरीके से.

यह भी पढ़ेंः सरकार की इस योजना में मात्र 500 रुपये से शुरू करें Investment, होगा बंपर फायदा!

आपको बता दें Post Office में कई तरह के निवेश के योजना होती है. जो सरकार द्वारा चलायी जाती है. इनमें कुछ ऐसे अकाउंट भी होते हैं जिसमें आपको बैंक से भी ज्यादा ब्याज मिलता है.पोस्ट ऑफि में करने वाले निवेश को Small Saving scheme के नाम से जाना जाता है. आपको ये भी बता दें सरकार हर तिमाही पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग योजना के ब्याज में समीक्षा के बाद बदलाव करती है.ये भी बता दें, इन अकाउंट पर आपको 80C के तहत टैक्स छूट दी जाती है.

यह भी पढ़ेंः Tax Benefits: बचाना चाहते हैं अपना इनकम टैक्स? तो इन 5 तरीकों का करें इस्तेमाल

1. पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Savings Account)

2. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)

3. सावधि जमा खाता ( Time Deposit Account)

4. मासिक आय खाता (Monthly Income Account)

5. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता (Senior Citizens Savings Scheme Account)

6. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund Account)

7. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account)

इन सभी अकाउंट के बारे में जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस की सबसे बड़ी योजना किसान विकास पत्र योजना भी है जिसे KVP के नाम से जानते हैं. इस अकाउंट में आपको ज्यादा ब्याज मिलता है. और आपके निवेश का पैसा एक निश्चित समय के बाद दोगुना हो जाता है. यानी आपने जितना भी निवेश किया है उसका दोगुना पैसा आपको मिलेगा. इस अकाउंट में आपको एक मुश्त पैसे निवेश करने होते हैं. लेकिन इस अकाउंट में आपको 80C के तहत टैक्स छूट नहीं दी जाती है.