Indian Railways Hindi: भारतीय रेलवे की अगर बात की जाए, तो इसे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक माना जाता है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे को दुनिया में 8वें सबसे बड़े नौकरीदाता के रूप में भी मान्यता प्राप्त है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश की पहली पैसेंजर ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को बॉम्बे और ठाणे के बीच चली थी. उसके बाद तो रेलवे ने लगातार अपने ऊपर काम करते हुए, अपना नेटवर्क बेहतर करने के साथ साथ हर तरफ अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. बता दें कि भारतीय रेलवे से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद ही सभी लोग जानते होंगे. तो चलिए आज हम आपको इनमें से कुछ खास तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सरगम कौशल? जिन्होंने 21 साल बाद भारत को दिलाया मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज

भारत में सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे के नेटवर्क में अक्सर आपने बड़े ही अजीब-अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशन देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको भारत के सबसे लंबे नाम (The longest Railway station name in India) वाले रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) इतना बड़ा नाम कि आप पढ़ते-पढ़ते आपकी जुबान थक सकती हैं. अपने सबसे लंबे नाम के लिए मशहूर इस रेलवे स्टेशन के नाम में पूरे  28 अक्षर हैं.  वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा नाम का यह रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु की सीमा पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: ये हैं देश के सबसे गरीब CM, जानें योगी-नीतीश कुमार समेत 10 मुख्यमंत्रियों की सपंत्ति

भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन

वहीं इसके बाद हम आपको देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन (The Shortest Railway Station Name In india) इब (IB) है. दो अक्षरों से निर्मित नाम वाला यह रेलवे स्टेशन ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित है. बता दें कि ‘इब’ रेलवे स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित है. इस स्टेशन पर सिर्फ 2 प्लेटफार्म ही बने हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिलावल भुट्टो? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्या बयान दिया है

भारतीय रेलवे से जुड़ी कुछ खास बातें

1- लॉर्ड डलहौजी को भारतीय रेल का जनक माना जाता है.

2-जॉन मथाई भारत के पहले रेल मंत्री थे.

3-भारत का सबसे लंबा रेल-रोड ब्रिज असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना बोगीबील ब्रिज है.

4-जम्मू और कश्मीर के मध्य में हिमालय के पीर पंजाल क्षेत्र में स्थित पीर पंजाल रेल सुरंग भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग है.

5-गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 4,483 फीट है.

6-हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में सबसे अधिक ठहराव (115 हाल्ट) हैं.