कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) के ताजा ट्वीट से संकेत मिला है कि वह कांग्रेस पार्टी से काफी नाराज हैं और इसके चलते कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का लंबी बिमारी के बाद 2020 में निधन हो गया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की महिला ने राहुल गांधी के नाम कर दी अपनी सारी संपत्ति, जानें वजह
41 वर्षीय फैसल पटेल ने हाल ही में कहा था कि वह औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने के बारे में निश्चित नहीं हैं. उन्होंने आज एक ट्वीट किया, “इंतजार करते-करते थक गया हूं. टॉप लीडरशिप से कोई प्रोत्साहन नहीं मिला है. मेरे विकल्प खुले हैं.”
इस पोस्ट ने फैसल पटेल के इस साल के अंत में अपने गृह राज्य गुजरात में होने वाले चुनाव से पहले दूसरी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को गरमा दिया है.
उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि वह गुजरात के कुछ हिस्सों का दौरा करेंगे. उन्होंने 27 मार्च को ट्वीट किया था, “1 अप्रैल से मैं भरूच और नर्मदा जिलों की 7 विधानसभा सीटों का दौरा करूंगा. मेरी टीम राजनीतिक स्थिति की वर्तमान वास्तविकता का आकलन करेगी और हमारे मुख्य लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक होने पर बड़े बदलाव करेगी- भगवान की इच्छा से सभी 7 सीटें जीतेंगे.”
यह भी पढ़ें: पिछले 15 दिन में 9.20 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें ताजा रेट
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ फैसल की हालिया मुलाकात ने अटकलों को तेज कर दिया है. AAP गुजरात में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. गुजरात से राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल कांग्रेस के संकटमोचक और गांधी परिवार के विश्वासपात्र थे. कोविड से संबंधित जटिलताओं के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके बेटे फैसल का ट्वीट पार्टी में सामान्य असंतोष को दर्शाता है, जो लगातार चुनावी हार से और खराब हो गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, अश्विनी कुमार और आरपीएन सिंह सहित कई नेताओं ने पिछले दो वर्षों में पार्टी छोड़ दी है. पांच राज्यों में अपनी हालिया चुनावी हार के बाद पार्टी को और लोगों के बगावत का डर है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel के दाम बढ़ने से आपका क्या-क्या बिगड़ रहा आपको पता भी नहीं!