पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले दो हफ्तों में दरों में कुल बढ़ोतरी 9.20 रुपये प्रति लीटर की हो गई है.

ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की दरें 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपये हो गई हैं. गुरुग्राम में एक लीटर डीजल की कीमत 93.30 रुपये और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपये हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel के दाम बढ़ने से आपका क्या-क्या बिगड़ रहा आपको पता भी नहीं!

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 119.67 रुपये और डीजल की कीमत 85 पैसे बढ़कर 103.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.09 रुपये और 100.18 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपये (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 99.02 रुपये (80 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर है. बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.25 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.01 रुपये है.

22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह 13वीं वृद्धि है. कुल मिलाकर पेट्रोल की कीमतों में 9.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. सरकार ने पेट्रोल पर शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे ईंधन की कीमतों में काफी कमी आई थी.

बाद में दिसंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया था. इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8.56 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी.

यह भी पढ़ेंः बेरोजगारी से हैं परेशान? तो इन सब्जियों की करें खेती, लाखों का होगा मुनाफा