देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में आग लगी है. देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर है या इसके पार है. वहीं, डीजल भी इसके करीब ही पहुंचा हुआ है. ऐसे में आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जहां एक ओर यात्रा महंगी हो गई है. वहीं, आम जन जीवन के हर क्षेत्र पर इसका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से असर पर रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से प्रत्यक्ष रूप से यात्रा महंगा होना दिखता है लेकिन इसका परोक्ष असर इससे भी ज्यादा प्रभावी है. जो आम आदमी का कमर तोड़ रहा है. ये ऐसा नहीं है कि अगर किसी आम आदमी के पास वाहन नहीं है तो उसपर इसका असर नहीं पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः बेरोजगारी से हैं परेशान? तो इन सब्जियों की करें खेती, लाखों का होगा मुनाफा

पेट्रोल-डीजल के दाम का बढ़ने से पूरे बाजार पर असर पड़ता है. तेल की कीमत बढ़ने के बाद प्रत्यक्ष रूप से तो वाहन चालक इसकी कीमत चुकाता है लेकिन परोक्ष रूप से इसकी कीमत आम लोगों को चुकाना पड़ता है. क्योंकि तेल की कीमत बढ़ने से हर छोटी-सी-छोटी चीज की कीमत बढ़ती है. क्यों उस समान की माल ढुलाई में तेल की कीमत को जोड़ा जाता है.

अगर आप सब्जी से लेकर घर के सामान या घर के बड़े सामान खरीद रहे है तो इसका मूल्य तेल की कीमत की वजह से बढ़ रहा है. क्योंकि जैसे-जैसे सामान की ढुलाई कर आप तक पहुंचता है इसकी कीमत में तेल की कीमत जोड़ी जाती है.

यह भी पढ़ेंः चाहकर भी नहीं कर पा रहे सेविंग तो सैलरी आने से पहले रखना होगा इन बातों का ध्यान

बिगड़ रहा आपके घर का बजट

जैसे आप हर महीने अपने घर को चलाने के लिए जो बजट तय करते हैं. वह तेल की कीमत बढ़ने से बढ़ जाता है और आपके घर का बजट बिगड़ जाता है. अगर आपने राशन के लिए पिछले महीने के हिसाब से राशि तय की है तो वह अगले महीने उससे अधिक होगी क्यों तेल की कीमत से उस सामान की कीमत बढ़ चुकी है.

बच्चों की स्कूल और आपके ऑफिस जाने का खर्च

तेल की कीमत बढ़ने से केवल यात्रा ही नहीं आपके ऑफिस जाने का खर्च भी बढ़ गया है. यही नहीं, आपके बच्चे अगर स्कूल जा रहे हैं तो बच्चों का बस का किराया भी बढ़ गया होगा. ऐसे में आपके ऑफिस और बच्चों के स्कूल जाने पर होनेवाला खर्च बढ़ जाने से परेशानी भी बढ़ गई होगी.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल आज फिर हो गया महंगा, CNG भी हुई महंगी, देखें ताजा रेट

किराए में बढ़ोतरी

तेल की कीमत बढ़ने से यात्रा के लिए अब किराया भी बढ़ गया है. क्योंकि तेल की कीमत बढ़ने से किराए में 10 से 50 प्रतिशत तक किराया बढ़ गया है. यानी जिस यात्रा के लिए आप 10 रुपये खर्च कर रहे होंगे उसके लिए शायद आपको 15 रुपये तक खर्च करने हो सकते हैं.

घर बनाने का खर्च बढ़ा

घर बनाने के लिए काफी चीजों की जरूरत पड़ती है. इसमें बालू, सिमेंट, ईंट, छड़ जैसे चीजें महत्वपूर्ण होती है. लेकिन इसे ढुलाई पर काफी खर्च पड़ता है. वहीं तेल की कीमत बढ़ने से इन सभी चीजों पर आपको अब ज्यादा खर्च करना पड़ रहा होगा.

यह भी पढ़ेंः नींबू 200 रुपये प्रति किलो हुआ, महंगाई की गर्मी में निचुड़ रहा आम आदमी

बड़े से छोटे बिजनेस पर भी असर

तेल की कीमत बढ़ने से बड़े से छोटे व्यवसाय पर भी असर पड़ता है. छोटे व्यवसायी जो अपने बिजनेस के लिए पैसे लगाते हैं उनके लिए पूंजी की लागत बढ़ जाती है. इससे उनके बिजनेस का लाभ इसमें लागत के रूप में लग जाता है.

बहरहाल, महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है. भले ही सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है लेकिन प्राइवेट और मजदूर वर्ग के लिए आमदनी ज्यों की त्यों है लेकिन महंगाई दोगुनी हो चुकी है.