“14 साल की उम्र में गोरखपुर से भाग कर मुंबई पहुंची. दिन में पढ़ाई की, शाम में पिज्जा हट में काम किया और रात में कॉल सेंटर में काम. इसी बीच टाइम निकालकर ऑडिशन भी दिए,” जी हां, ये है VLCC Femina Miss India 2020 की रनर-अप मान्या सिंह की कहानी. Opoyi ने खास उपलब्धि हासिल करने वाली मान्या से Exclusive बात की.

मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर से तारीफ मिलने और हर तरफ उनके कठिन सफर की हो रही चर्चा पर मान्या ने कहा, “मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं. मैंने नहीं सोचा था कि मुझे इतनी तारीफ मिलेगी. मुझे यकीन था कि मैं जिंदगी में कुछ बड़ा करूंगी.”

ये भी पढ़ें: मानसा वाराणसी करती हैं FIX सर्टिफिकेशन इंजीनियर का काम, जानें मिस इंडिया 2020 विजेता के बारे में

20 साल की मान्या ने बताया, “मैंने 14 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था. मैंने अपना घर छोड़ दिया था. घर में किसी को ब्यूटी पीजेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यूपी में घर वाले कहते हैं कि हम सिर्फ आपको पढ़ाएंगे और हमारे पास पैसे ज्यादा हुए तो हम दहेज़ देकर आपकी शादी करा देंगे. मेरे पापा ने मुझसे एक बात बोली थी कि बेटा हमारे पास पैसे नहीं हैं, खुद ही पढ़ना पड़ेगा और अगर आप अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा सकते हैं तो काम करके पढ़ाई करो.”