फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब तेलंगाना की रहने वाली मानसा वाराणसी ने जीता है. 23 साल की मानसा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, जिसके बाद वह एक FIX सर्टिफिकेशन इंजीनियर के रूप में काम करती हैं. मानसा मिस इंडिया बनने से पहले मिस तेलंगाना रह चुकी हैं. अब मानसा मिस इंडिया के खिताब को जीतने के बाद काफी खुश हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

टाइम्स ऑफ इंडिया की इंटरव्यू में मानसा ने बताया कि, वह कुछ समय के लिए बच्चों की टीचर बनीं थी. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा बच्चों से जुड़ कर उन्हें ये महसूस किया कि बच्चों की हर हंसी और हर एक्शन के पीछे एक कहानी है. ये कहानी कभी खुशी देती है तो कभी दुख. उन्हें बच्चों से मिलना अच्छा लगता है.

View this post on Instagram

A post shared by manasa varanasi (@manasa5varanasi)

मानसा का कहना है कि वह पिछले साल मिस इंडिया का सपना देखा और वह इस मिशन के लिए जुट गईं. मानसा रिजल्ट के बारे में नहीं सोचती वह अपना बेस्ट देने में विश्वास रखती है.

View this post on Instagram

A post shared by manasa varanasi (@manasa5varanasi)