Who is Femina Miss India 2023 Nandini Gupta: हर साल भारत में ही फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट होता है और जीतने वाला उसी साल भारत को मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में रिप्रेजेंट करता है. फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने जीता है. नंदिनी बचपन से ही मिस इंडिया का ख्वाल पाल रही थीं और अपनी खूबसूरती, फिगर और बॉडी पर्सनैलिटी पर ध्यान दे रही थीं. स्कूल की पढ़ाई अच्छे से पूरी की लेकिन आंखों में मिस इंडिया बनने का सपना हमेशा रहा. फेमिना मिस इंडिया 2023 में फर्स्ट रनर-अप श्रेया पूंजा और सेकेंड रनर-अप स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग बनीं. ये इवेंट मणिपुर में आयोजित हुआ जिसमें बॉलीवुड के भी तमाम सितारे पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: Shaakuntalam Box Office Collection Day 2: सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम ने दूसरे दिन कितना कमाया? जानें

कौन हैं नंदिनी गुप्ता? (Who is Nandini Gupta)

19 साल की नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है. इसके अलावा वह मॉडलिंग का शौक रखती हैं. नंदिनी की स्कूलिंग, कॉलेज सबकुछ कोटा से ही पूरा हुआ है और मुंबई वो अपने सपनों को लेकर आईं. नंदिनी गुप्ता को एक्टिंग का भी शौक है और वो फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nandiniii🕊 (@nandiniguptaa13)

बतौर मॉडल नंदिनी ने राजस्थान के कई शोज किए हैं और मिस राजस्थान का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. नंदिनी गुप्ता बहुत साधारण परिवार से आती हैं लेकिन उनके सपने काफी बड़े रहे हैं. इसी साल नंदिनी मिस वर्ल्ड 2023 के लिए भारत को रिप्रेजेंट भी करने वाली हैं और उनका मिस वर्ल्ड बनने का भी रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nandiniii🕊 (@nandiniguptaa13)

नंदिनी गुप्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, हालांकि उनके फॉलोवर्स की संख्या फिलहाल कम है. नंदिनी गुप्ता की कई ग्लैमरस तस्वीरें आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं.