Who is Miss USA R’ Bonney Gabriel in Hindi: अमेरिका के लुइसियाना शहर में 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जहां मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe) 2022) ब्यूटी पेजेंट का ऐलान हुआ. विश्वभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देने के बाद मिस यूनिवर्स का ताज USA की R’Bonney Gabriel ने अपने नाम किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेनेज़ुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, डॉमिनिक रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज और यूएसए की आर बॉने ग्रेब्रिएल टॉप 3 में पहुंचीं.

View this post on Instagram

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

वहीं भारत की तरफ से दिविता राय (Divita Rai) मैदान में थीं. ये टॉप 16 में अपनी जगह तो बना पाई, लेकिन टॉप 5 में शामिल नहीं रहीं. तो चलिए हम आपको बताएंगे आर बॉने ग्रेब्रिएल के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: VIDEO: शादी के दो दिन बाद ही फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, बोलीं- मेरी इज्जत वापस आएगी?

कौन हैं मिस यूनिवर्स ग्रेब्रिएल?

बॉनी ग्रेब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास की रहने वाली हैं. उनकी उम्र 28 वर्ष है. ग्रेब्रिएल के पिता फ़िलीपीन्स के हैं और मां अमेरिकी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जब गेब्रियल को हाई स्कूल में थी तब से ही डिजाइन बनाने का शौक हुआ.

View this post on Instagram

A post shared by R’Bonney Nola (@rbonneynola)

उन्होंने उत्तरी टेक्सास विश्वविद्यालय में वर्ष 2018 में फाइबर में एक माइनर के साथ फैशन डिजाइन में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.

फिलहाल वे अपनी खुद के कपड़ों के ब्रांड, R’Bonney Nola की सीईओ हैं. बता दें कि बॉनी ग्रेब्रिएल अपने कपड़ों को डिजाइन करते समय उसके मैटेरियल को रिसाइकल करके प्रदूषण को कम करती हैं.

यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Family, Age, Height: अब्दु रोजिक की फैमिली में कितने मेंबर हैं? यहां जानें सबकुछ

टॉप 16 में रहीं भारत की दिविता

इस वर्ष मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इंडिया की ओर से दिविता राय पहुंचीं थीं, लेकिन दिविता टॉप 16 के बाद बाहर हो गई थीं. दिविता राय टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं.

यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Net Worth in Hindi: जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं अब्दु रोजिक

कौन हैं दिविता राय? 

10 जनवरी, 1998 को मैंगलोर में दिविता राय का जन्म हुआ. मैंगलोर में जन्मीं दिविता राय वहीं रहती हैं. दिविता की शुरुआती पढ़ाई कर्नाटक के राजाजीनगर के नेशनल पब्लिक स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन भी उन्होंने वहीं किया.

करियर में आगे बढ़ने के लिए दिविता मुंबई आईं. मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से पीजी किया. दिविता पेशे से आर्किटेक्ट हैं.