Eid Al Adha Mubarak Quotes in Hindi: ईद उल अजहा मुस्लिम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा है. आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर में कुल 12 महीने होते हैं. यह त्यौहार जुलाई हिज महीने की 10वीं तारीख को मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के अनुसार, जिलहिज्जा महीने में चांद दिखने पर इस त्योहार की तारीख तय की जाती है. धार्मिक जानकारों के मुताबिक, बकरीद का त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, इस बार बकरीद का त्योहार आज यानी 29 जून, 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन इस्लाम धर्म के लोग अल्लाह की इबादत करते हुए बकरे की कुर्बानी देते हैं. साथ ही जमात और नवाज सुरक्षा की दुआ करते हैं. इस त्योहार का इतिहास हजारों साल पुराना है. माना जाता है कि इस त्योहार को मनाने की शुरुआत पैगंबर हजरत इब्राहिम के समय से हुई थी. इस बकरीद पर हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर उन्हें बकरीद की बधाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jagannath Puri Temple History: आज भी मौजूद है श्रीकृष्ण का दिल, जानें जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी रोचक बातें

Eid Al Adha Mubarak Quotes in Hindi

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद अल-अधा मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद अल-अधा मुबारक

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!
ईद अल-अधा मुबारक

फिजा को मौसम मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से आपको
ईद अल-अधा मुबारक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)