दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi MCD Elections 2022) के लिए मतदान 4 दिसंबर 2022 को होना है. वहीं, नतीजों की बात करें तो वो 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पहले 3 नगर निगम हुआ करती थी, लेकिन अब एमसीडी को एक ही कर दिया गया है जिसके बाद 272 वार्डों की संख्या घटकर 250 हो गई है. यानी 4 दिसंबर को 272 वार्डों पर मतदान होगा. बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने सभी 250 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: AAP ने जारी की 117 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने वार्ड नंबर 1 से निर्मला देवी, वार्ड नंबर 2 से आनंद कुमार खत्री, वार्ड नंबर 3 से मोनिका चौधरी, वार्ड नंबर 4 से राय सिंह मान, वार्ड नंबर 5 से ज्योति उपाध्याय, वार्ड नंबर 6 से नितिन त्यागी, वार्ड नंबर 7 से रूमा राणा, वार्ड नंबर 8 से श्याम सिंह सिसोदिया, वार्ड नंबर 9 से उमा शर्मा, वार्ड नंबर 10 से सुरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 11 से प्रिया गुलाटी जयंत, वार्ड नंबर 12 से ममता, वार्ड नंबर 13 से राजीव खुराना, वार्ड नंबर 14 से चंचल छाबड़ा, वार्ड नंबर 15 से वीरेंद्र कुमार गोयल को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: AAP ने जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव

इनके अलावा कांग्रेस ने वार्ड नंबर 16 से रितु सिंह, वार्ड नंबर 17 से अशोक यादव, वार्ड नंबर 18 से सुनीता देवी, वार्ड नंबर 19 से जयप्रकाश, वार्ड नंबर 20 से सीमा यादव, वार्ड नंबर 21 से जगदीश जैन, वार्ड नंबर 22 से शगुन बढ़ाना, वार्ड नंबर 23 से अजय कुमार सिंह, वार्ड नंबर 24 रेखा रानी, वार्ड नंबर 25 से विनोद डबास, वार्ड नंबर 26 से राजबाला डबास, वार्ड नंबर 27 से सोनू तोमर, वार्ड नंबर 28 से श्रद्धानंद सांगवान, वार्ड नंबर 29 से निर्मला, वार्ड नंबर 30 से कुलदीप सहरावत को टिकट दिया है. कुल मिलाकर कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.