दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Elections 2022) के लिए मतदान 4 दिसंबर 2022 को होना है. वहीं, नतीजे 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. इस बार दिल्ली में 272 वार्डों की जगह पर 250 वार्डों पर ही मतदान होगा. एमसीडी को एक करने के बाद वार्डों की संख्या घटी. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 2 से दिनेश भारद्वाज, वार्ड नंबर 6 से आशीष त्यागी, वार्ड नंबर 8 से अजय शर्मा, वार्ड नंबर 10 से गगन चौधरी, वार्ड नंबर 11 से प्रोमिला गुप्ता, वार्ड नंबर 12 से गुड्डी देवी, वार्ड नंबर 13 से अंतुल कोहली, वार्ड नंबर 14 से नेहा अग्रवाल, वार्ड नंबर 15 से मुकेश गोयल, वार्ड नंबर 16 से मनु गुप्ता, वार्ड नंबर 17 से अजीत यादव, वार्ड नंबर 18 से टिम्सी शर्मा, वार्ड नंबर 19 से जोगेंद्र राणा, वार्ड नंबर 20 से सविता यादव को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: UP: रामपुर में अब होगा चुनावी दंगल, सामने आया उपचुनाव का नया शेड्यूल

इसके अलावा वार्ड नंबर 21 से प्रदीप मित्तल, वार्ड नंबर 23 से शुभम त्रिपाठी, वार्ड नंबर 24 से पुष्पा सोलंकी, वार्ड नंबर 26 से रितु सोलंकी, वार्ड नंबर 27 से धर्मेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 34 से हेमलता लाडला, वार्ड नंबर 37 से रमेश प्रधान, वार्ड नंबर 40 से ममता गुप्ता, वार्ड नंबर 41 से रविंद्र भारद्वाज, वार्ड नंबर 43 से बॉबी किन्नर, वार्ड नंबर 47 से अशोक भारद्वाज, वार्ड नंबर 48 से श्वेता खेड़ा, वार्ड नंबर 52 से रेखा गोयल, वार्ड नंबर 54 से अंशु प्रिया, वार्ड नंबर 55 से जलाज चौधरी, वार्ड नंबर 56 से इशुप्रीत गुजराल, वार्ड नंबर 57 से संजू जैन, वार्ड नंबर 59 से शालू दुग्गल, वार्ड नंबर 60 से मिथिलेश पाठक को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

आपको एक और बात बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव 2022 के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की थी. इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली और पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, सुशील गुप्ता समेत AAP के कई विधायकों व पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.