दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Elections 2022) के लिए मतदान 4 दिसंबर 2022 को होना है. वहीं, नतीजे 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. इस बार दिल्ली में 272 वार्डों की जगह पर 250 वार्डों पर ही मतदान होगा. एमसीडी को एक करने के बाद वार्डों की संख्या घटी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.  

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: AAP ने जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 1 से श्वेता खत्री, वार्ड नंबर 3 से नेहा मिश्रा, वार्ड नंबर 4 से दीप खत्री, वार्ड नंबर 5 से बबीता चौहान, वार्ड नंबर 7 से मुनेश शर्मा, वार्ड नंबर 9 से रूबी रावत, वार्ड नंबर 22 से सुमन राणा, वार्ड नंबर 25 से अमृत लाल जैन, वार्ड नंबर 28 से रामचंद्र, वार्ड नंबर 29 से उमेंद्र राणा, वार्ड नंबर 30 से पवन सहरावत, वार्ड नंबर 31 से मनीषा नैन, वार्ड नंबर 32 से संदीप डबास, वार्ड नंबर 33 से मनीषा कराला, वार्ड नंबर 35 से अनिल लाकड़ा, वार्ड नंबर 36 से बबीना शौकीन को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022: भाजपा ने जारी की 232 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

इसके आलावा वार्ड नंबर 38 से मुन्नी पवार, वार्ड नंबर 39 से राजेश लाला, वार्ड नंबर 42 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 44 से दौलत पवार, वार्ड नंबर 45 से संतोष छिलवाल, वार्ड नंबर 46 से विजय लक्ष्मी यादव, वार्ड नंबर 49 से राकेश जाटव, वार्ड नंबर 50 से सुमन सवारिया, वार्ड नंबर 51 से अनिल मित्तल, वार्ड नंबर 53 से कुलदीप मित्तल, वार्ड नंबर 58 से उर्मिला गर्ग, वार्ड नंबर 69 से किरण गुप्ता सेठी, वार्ड नंबर 72 से उषा शर्मा, वार्ड नंबर 74 से पुनरदीप सिंह साहनी, वार्ड नंबर 76 से आले इकबाल, वार्ड नंबर 77 से किरण, वार्ड नंबर 78 से रफिया को टिकट दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए अपने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं.