पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, अब तक 27 शव निकाले जा चुके हैं. पुलिस को आशंका है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. अधिकारियों ने कहा कि इमारत की एक पूरी मंजिल की तलाशी अभी बाकी है. आग पर काबू पा लिया गया है और अब बचाव कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मुंडका में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

पुलिस ने बताया कि 14 से अधिक लोग झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, इमारत से करीब 60-70 लोगों को अब रेस्क्यू किया गया है. 

दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा, “यह एक सीसीटीवी गोदाम और कार्यालय था. हम तब से तलाशी कर रहे हैं. लोगों ने बताया है कि कई लोग अंदर फंस गए हैं.” 

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई, जिसमें एक सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माण कंपनी का ऑफिस है.

इस दुखद घटना पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

इस दुखद घटना पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्‍ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” इसके अलावा पीएम मोदी ने दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया.

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली के मुंडका में इमारत में लगी आग पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मैं संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं. प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. एनडीआरएफ शीघ्र पहुंच रही है. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है.”

यह भी पढ़ेंः Delhi Fire: मुंडका में इमारत में लगी आग को बुझाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सबका भला करें.”

दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये एक तीन मंजिला व्यवसायिक इमारत है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को आग लगने की सूचना शाम 4.40 बजे मिली, जिसके बाद 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.   

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में आए 900 के करीब कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत