शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 554 के पास एक इमारत में भीषण आग लगी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग से 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. दमकल कर्मी लोगों को बचाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. 50 लोगों को बचाया भी जा चुका है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

इस दुखद घटना पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘दिल्‍ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया.

देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी दिल्ली के मुंडका में इमारत में लगी आग पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दु:खद है. मैं संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं. प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. एनडीआरएफ शीघ्र पहुंच रही है. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है.’

यह भी पढ़ेंः कब से शुरू हो रहा है अमरनाथा यात्रा? जानें कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

बाहरी जिले के डीएसपी समीर शर्मा ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग से 50 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, 26 लोगों की आग से मृत्यु हो गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस को शाम 4:40 पर मुंडका क्षेत्र की एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए 10 दमकल की गाड़ियों को मौके पर तुरंत भेजा. हालांकि आग की तीव्रता को देखते हुए बाद में और गाड़ियां भी भेजी गई.

यह भी पढ़ेंः कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 की मौत, मुआवजे का किया गया ऐलान