पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 554 के पास एक इमारत में भीषण आग लगी थी जिसे अब बुझा दिया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार फायर विभाग के डिवीजनल ऑफिसर सतपाल भारद्वाज ने कहा कि ‘आग बुझाने के बाद हमने सर्च कर लिया है. अभी तक कोई नहीं मिला है लेकिन हो सकता है कोई मिले. 27 शव के बाद अभी तक कोई और शव नहीं मिला है.’

यह भी पढ़ेंः BJP देश में डर का माहौल पैदा कर रही है: चिंतन शिविर में सोनिया गांधी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर मुंडका क्षेत्र की एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई. हालांकि आग की तीव्रता को देखते हुए बाद में 14 और गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra में बंद हो गया VIP दर्शन, सरकार ने किया ऐलान

आग की तीव्रता को देखते हुए आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि इस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो रहा है. आग लगते ही आसमान में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये एक तीन मंजिला व्यवसायिक इमारत है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है. आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है.

यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे रोकने की मांग पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट?

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा मौके पर कुल 9 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है और पीड़ित को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए मौके पर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है.

— ANI (@ANI) May 13, 2022

बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इलाके की घेराबंदी कर पुलिस बल तैनात है. दमकल की लगभग 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा और भी गाड़ियां आ रही हैं. दो मंजिलों पर आग लगी है. लगभग 50 से 60 लोगों को बचाया गया है और 2 से 3 लोग घायल हुए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले दिल्ली के कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि तीन फैक्ट्रियों में आग लगी थी. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात को लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तीन फैक्ट्रियों में आग लगने की सूचना हमें मिली. तत्काल मौके पर 12 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ेंः यूपी के सभी मदरसों के प्राथर्ना में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान ‘जन गण मन’